Hathras : सर्पदंश से किशोर की मौत, परिजन ने डॉक्टर की सलाह न मानकर अंधविश्वास को लिया सहारा

Hathras : हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव इटरनी में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। गांव के 12 वर्षीय किशोर कपिल की सांप के डसने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कपिल रात में घर के अंदर चारपाई पर सो रहा था। इसी दौरान घर में घुसे एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, कपिल की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घबराए परिवारजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिवार ने चिकित्सीय सलाह मानने के बजाय अंधविश्वास का सहारा लिया। उन्होंने शव को घर वापस लाकर झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र का सहारा लेना शुरू कर दिया। परिजनों को उम्मीद थी कि कपिल किसी चमत्कार से फिर से जीवित हो जाएगा। तीन दिनों तक घर में शव को पत्तों और गोबर से ढककर रखा गया। गाँव के कुछ लोग भी अंधविश्वास के चलते इस प्रक्रिया में शामिल हो गए।

तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ। आखिरकार, पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह घटना समाज में फैले अंधविश्वास पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। समय पर चिकित्सा सहायता न मिलने से एक मासूम की जान चली गई, जो टाली जा सकती थी।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें