Hathras : कथित पत्रकार पर किशोरी ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल व चौथ वसूली का मामला सामने

Hathras : हाथरस जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें खुद को पत्रकार बताने वाले एक शख्स पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने, चौथ वसूली और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। एक पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हाथरस को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित, नया नगला विष्णुपुरी का निवासी, ने थाना हाथरस गेट में अपने शिकायती पत्र में बताया कि 27 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे जय किशोर नामक एक शख्स, जो स्वयं को पत्रकार बताता है, उसके घर आया। उस समय घर में पीड़ित की पत्नी और पुत्री मौजूद नहीं थीं। आरोप है कि जय किशोर ने बिना अनुमति घर की वीडियो बनानी शुरू कर दी। जब पीड़ित ने वीडियो बनाने का कारण पूछा, तो आरोपी ने कथित रूप से कहा कि यदि उसे रजिस्ट्रेशन, टेंट और लाइट का काम करना है, तो हर महीने ₹5,000 की रकम देनी होगी, अन्यथा उसे झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाएगा।

पीड़ित का आरोप है कि जय किशोर पूर्व में भी मकान बनवाने के नाम पर 4 से 5 बार ₹5,000 की रकम ले चुका है। जब पीड़ित ने आगे पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने उसकी पत्नी और बेटी के वीडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और वीडियो डिलीट करवाई।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह शिकायत दर्ज कराने थाना हाथरस गेट पहुंचा, तो पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, बल्कि उल्टा पीड़ित का ही शांति भंग में चालान कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि जय किशोर न केवल फर्जी पत्रकार है, बल्कि पत्रकारिता की आड़ में अन्य लोगों से भी अवैध वसूली करता है और प्रशासनिक दबाव का हवाला देकर लोगों को डराता-धमकाता है।

पीड़ित ने यह भी आशंका जताई है कि जय किशोर एक शासकीय विभाग से जुड़े व्यक्ति के साथ मिलकर पारिवारिक व जमीन संबंधी विवादों का गलत फायदा उठाकर लोगों को झूठे मामलों में फंसा सकता है। मामले को लेकर पीड़ित और उसके परिवार में भारी दहशत का माहौल है।

अंत में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि आरोपी जय किशोर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति से पत्रकारिता के नाम पर चौथ वसूली, ब्लैकमेलिंग या उत्पीड़न न हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें