Hathras : सासनी में शिक्षक से मोबाइल छिनैती, CCTV में कैद हुई वारदात

Hathras : सासनी क्षेत्र में के.एल. जैन इंटर कॉलेज के एक शिक्षक से मोबाइल छिनैती की सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर शाम दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित शिक्षक की पहचान शोभित जैन के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मंदिर में दर्शन करने के बाद बाजार से सामान लेकर मोहल्ला अजीत नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आए बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया। शिक्षक के शोर मचाने पर भी बदमाश तेजी से बाजार की ओर भाग निकले।

घटना घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें