
Hathras : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हडौली में सोमवार को हुई घटना ने शिक्षा जगत में हड़कंप मचा दिया। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दुर्वेश कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, शिक्षिका ललतेश वरुण के पति कौशल किशोर और एक अज्ञात व्यक्ति स्कूल परिसर में घुस आए और प्रधानाचार्य के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।
प्रधानाचार्य दुर्वेश कुमार ने बताया कि शिक्षिका ललतेश वरुण अक्सर स्कूल में समय पर उपस्थित नहीं होती थीं और शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतती थीं। इसके अलावा वह कक्षाओं के दौरान मोबाइल फोन का भी उपयोग करती थीं।
प्रधानाचार्य ने जब इस लापरवाही की शिकायत की, तो शिक्षिका ने अपने पति कौशल किशोर को स्कूल बुला लिया। आरोप है कि कौशल किशोर अपने साथ एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर स्कूल पहुंचे, जो नशे की हालत में था। दोनों ने प्रधानाचार्य के साथ गाली-गलौज की और अचानक मारपीट शुरू कर दी।
प्रधानाचार्य की आवाज सुनकर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंच गया। स्टाफ को देखकर आरोपी कौशल किशोर प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
प्रधानाचार्य दुर्वेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।










