
Hathras : एक टैंकर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव टैंकर के केबिन में चालक की सीट पर मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान 39 वर्षीय श्याम लाल यादव के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ जनपद के थाना कंधई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कजासके के निवासी थे। श्याम लाल यादव, राम निहोर यादव के पुत्र बताए गए हैं। वह टैंकर चालक के रूप में कार्यरत थे और अपने टैंकर के साथ हाथरस के सलेमपुर स्थित एक वोटिंग प्लांट में आए हुए थे।
जानकारी के अनुसार, जब काफी देर तक श्याम लाल यादव टैंकर से बाहर नहीं आए, तो आसपास मौजूद लोगों को शक हुआ। पास जाकर देखने पर वह टैंकर के केबिन में चालक की सीट पर अचेत अवस्था में पाए गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रारंभिक जांच और मौके की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई है कि टैंकर चालक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।
श्याम लाल यादव अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव और परिचितों में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।











