
Hathras : थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों को भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नये आपराधिक कानूनों एवं साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रमुख प्रावधानों, अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि इन तीन नए कानूनों के लागू होने से भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़े बदलाव आएंगे। अब न्याय प्रक्रिया अधिक सुगम, पारदर्शी और तीव्र होगी तथा नागरिकों को समयबद्ध न्याय प्राप्त होगा। इन कानूनों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा एवं अधिकारों को और अधिक सशक्त किया गया है, जिससे समाज में न्याय और सुरक्षा की भावना को मजबूती मिलेगी।












