Hathras : हाई-टेंशन लाइन में अचानक करंट, पोल से गिरे विद्युतकर्मी की हालत नाज़ुक

Hathras : नगला कुंवरजी झोपड़ी क्षेत्र में रविवार को हादसा हो गया, जहाँ एक संविदा विद्युतकर्मी हाई-टेंशन लाइन पर काम करते समय अचानक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। करंट लगते ही वह बिजली के पोल से नीचे गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल कर्मी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।

शहर के ओडैपूरी निवासी 50 वर्षीय प्रकाश, पुत्र सुनहरी लाल, विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। वह नगला कुंवरजी झोपड़ी स्थित विद्युत पोल पर हाई-टेंशन लाइन की मरम्मत का काम कर रहे थे। बताया गया है कि काम शुरू करने से पहले प्रकाश ने लाइन का शटडाउन ले लिया था, लेकिन मरम्मत कार्य पूरा होने से पहले ही विद्युत स्टेशन से बिजली आपूर्ति पुनः चालू कर दी गई। इसी कारण अचानक वह करंट की चपेट में आ गए और नीचे गिर पड़े।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अन्य विद्युतकर्मी भी तुरंत मौके पर पहुँचे और प्रकाश को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है। लोगों का कहना है कि यदि लाइन समय रहते चालू न की जाती, तो यह हादसा टल सकता था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें