Hathras : बुलेट और मैक्स की टक्कर में छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hathras : कोतवाली सासनी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बुलेट मोटरसाइकिल और मैक्स की आमने-सामने की टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना राधिका ढाबा के पास हुई, जिसमें 18 वर्षीय साथी यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने 22 वर्षीय अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

घायल यशपाल ने बताया कि वह और अभिषेक चचेरे भाई हैं और अलीगढ़ में पढ़ाई करते हैं। यशपाल इंटरमीडिएट का छात्र है, जबकि अभिषेक बीएससी का छात्र था। दोनों अपने स्कूल कॉलेज जा रहे थे, तभी सामने से आ रही मैक्स ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मैक्स चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। मृतक अभिषेक अपने दो भाइयों में मंझला था।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें