
भास्कर ब्यूरो
Hathras : हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र में आगरा–अलीगढ़ राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार एक छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका की पहचान थाना सासनी क्षेत्र के गांव छोड़ा गडुआ निवासी खुशबू पुत्री सुनील कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि खुशबू घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह आगरा–अलीगढ़ राजमार्ग तक कैसे पहुंची, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन घटना से संबंधित जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।













