
हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला बनारसी में दो पक्षों के मध्य जमकर लात घुसे ब लाठी डंडे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला बनारसी में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य झगड़ा शुरू हो गया और देखते ही देखते झगडे ने उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षों के मध्य जमकर लात घुसे और लाठी डंडे चलने लगे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों के व्यक्तियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जब इस मामले में पुलिस से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों पक्ष के मध्य झगड़ा हुआ था, मगर किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है और झगड़ा करने वाले दो व्यक्तियों को धारा 151 में पाबंद किया गया है।