हाथरस : भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा, प्रशासन ने भेजी नई मूर्ति

  • हाथरस में भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया
  • हंगामा के बाद नई मूर्तिया स्थापित होने के बाद शांत हुआ लोगो का गुस्सा

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अलीपुर बबूल गाँव और मिरगामई में असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया। जिसपर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। प्रशासन ने तत्काल मौके पर नई मूर्तियां पहुंचवाई।

बता दें कि बीती रात असामाजिक तत्वों के द्वारा अलीपुर और मिरगामई में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे।

सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को मुश्किल से समझा बुझाकर शांत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया वहीं प्रशासन द्वारा तत्काल दोनों स्थानों पर नई मूर्तियां मंगवाकर लगवाई गई जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें