Hathras : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो घायल

Hathras : सादाबाद क्षेत्र में तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

घटना उस समय हुई जब कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव बढ़ार चौराहे के समीप तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे चल रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के परिणामस्वरूप बाइक सहित दोनों युवक कार के नीचे फंस गए। वहीं, मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मौजूद कुछ लोगों ने गाड़ी के नीचे फंसे युवकों को बाहर निकाला। इस घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सूचना मिलते ही सादाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें