Hathras : पुलिस झंडा दिवस पर SP ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों को दी बधाई

Hathras : पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात हिमांशू माथुर, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, आरटीसी प्रभारी विमल कुमार सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं सभी पुलिसकर्मियों ने ध्वज को सलामी दी। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक की वर्दी पर पुलिस ध्वज का प्रतीक चिन्ह (स्टीकर) लगाकर उन्हें झंडा दिवस की बधाई दी गई। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया और पूरी निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस को 23 नवंबर 1952 को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा दिया गया पुलिस ध्वज शौर्य, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की अमूल्य विरासत का प्रतीक है। यह ध्वज पुलिस बल की आन-बान-शान और बलिदान की परंपरा को दर्शाता है, जो हर पुलिसकर्मी को प्रेरित करता है।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी पर पुलिस ध्वज का स्टीकर लगाकर उन्हें झंडा दिवस की शुभकामनाएँ दीं। जनपद के सभी थानों पर भी पुलिस ध्वज फहराया गया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ध्वज को सलामी दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें