Hathras : शॉर्ट सर्किट से लोडर टेंपो में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

Hathras : हाथरस जिले में कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा अलीगढ़ राज्य मार्ग पर स्वदेशी मॉल के सामने खड़े छोटा हाथी लोडर टेंपो में अचानक भीषण आग लग गईं। देखते ही देखते टेंपो आग लपटों में घिर गया और धू धूकर जलने लगा।

टेंपो को जलता देख मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का असफल प्रयास किया।लेकिन आग पर काबू न पा सके। स्थानीय लोगो ने टेंपो में आग लगने की सूचना इलाका पुलिस को दे दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक लोडर टेंपो जलकर खाक हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के आगरा रोड पर स्वदेशी मॉल के पास छोटा हाथी गाड़ी चालक मूंगफली लेने के लिए गाड़ी से उतरकर मूंगफली लेने गया हुआ था।इतने देर में ही शॉर्ट सर्किट होने के कारण लोडर टेंपो गाड़ी में आग लग गई। जबतक वह कुछ समझ पता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।लोडर टैंपो आग की लपटों में घिर गया।

वहीं, छोटा हाथी लोडर टेंपो चालक चालक संजय पुत्र रामवीर निवासी नगला टीका का रहने वाला है,खाली गाड़ी लेकर घर जा रहा था।तभी रास्ते में मुंगफली लेने के लिए गाड़ी खड़ी करके चला गया।पहले इंजन से धुआं उठा फिर आग लग गई। आग जलते टेंपो को देख मौके पर लोगो की भारी भीड़ जाम हो गई।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : जेफरी एपस्टीन फाइल्स में मेरी भी फोटो…! डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘मुझे बिल क्लिंटन बहुत पसंद हैं..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें