Hathras : पति और देवर की मौत के सदमे में महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, हालत गंभीर

Hathras : जनपद से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। पति और देवर की अचानक हुई मौत के गहरे सदमे को सहन न कर पाने के कारण एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय रहते परिजनों और ग्रामीणों की मदद से महिला की जान बचा ली गई, लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना मुरसान कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव की है। जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय नेमवती पत्नी कुंवरपाल ने रविवार को अपने ही घर के अंदर फांसी के फंदे से लटककर जान देने की कोशिश की। जब परिजनों और गांव के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें