
Hathras : इंडस्ट्रियल एरिया में दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना आज हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग बाइक से जा रहे युवक को जबरन रोककर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। बदमाशों ने युवक को बाइक से गिराया और तेजी से मौके से निकल गए, इस दौरान युवक के जूते भी घटनास्थल पर ही छूट गए।
अपहृत युवक की पहचान मोहल्ला रमनपुर निवासी रवि कुलश्रेष्ठ के रूप में हुई है, जो मसाला आदि बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है कि रवि अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी यह घटना हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया।
मौके की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण, अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपहृत युवक रवि कुलश्रेष्ठ पर धोखाधड़ी से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हैं। हाथरस के अलावा आसपास के जनपदों से भी उसके विरुद्ध कई वारंट जारी होने की जानकारी पुलिस को मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि एक युवक को जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर ले जाने की सूचना मिली है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि युवक पर फ्रॉड से संबंधित कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।
फिलहाल पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और अपहृत युवक की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे










