
Lucknow, Hathras : हाथरस की सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने आज लखनऊ स्थित पांच कालिदास मार्ग आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। विधायक ने मुख्यमंत्री जी को सासनी से विजयगढ़ मार्ग की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिया, जो वर्षों से खराब स्थिति में था। इसके साथ ही उन्होंने हाथरस में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी के समक्ष हाथरस नगर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना, हाथरस को विकास प्राधिकरण बनाने, एम. जी. पॉलिटेक्निक परिसर में मिनी स्टेडियम के निर्माण, तथा सासनी में छात्रा महाविद्यालय खोलने की मांग रखी। अंजुला सिंह माहौर ने हाथरस विधानसभा क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया।










