
Hathras : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उपचार जारी है।
दुर्घटना उस समय हुई जब सादाबाद क्षेत्र के गांव कुरसंडा निवासी धर्मवीर सिंह का पुत्र योगेश अलीगढ़ से वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित चौपाल सागर के समीप तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी सवार योगेश को टक्कर मार दी। दुर्घटना के फलस्वरूप योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी स्कूटी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, राहगिरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
भीड़ में मौजूद कुछ लोगों की मदद से घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही घायल के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार










