
Hathras : एटा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सिकंदराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुगलगढ़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी, जिसमें बस चालक जयवीर सिंह 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस एटा की ओर जा रही थी। जब बस मुगलगढ़ी के पास पहुंची, तभी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
मृतक: जयवीर सिंह 40 वर्ष, पुत्र राम बहादुर सिंह, निवासी खुटियाना, जिला एटा।
सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां उन्होंने दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जयवीर सिंह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।
गंभीर घायल: परिचालक हिमांशु को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सिकंदराऊ पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से बस को सीधा कराया।
यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार












