Hathras : रोडवेज बस ने बाइक सवार को कुचला, युवक की दर्दनाक मौत

Hathras : उत्तर प्रदेश के हाथरस में कोतवाली हाथरस गेट इलाके के अलीगढ़ रोड स्थित गांव रुहेरी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। बस का पहिया युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक अपनी बाइक लेकर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे को देख मौके पर लोगो में चीख-पुकार मच गई और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा,जिसे पुलिस ने सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसके पास मिले सामान और बाइक के नंबर के आधार पर शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है।

फिलहाल, पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मॉर्चरी हाउस भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : बांग्लादेश में हिंदू युवक को दोस्तों ने दिया धोखा! लिंचिंग वाली भीड़ में थे शामिल; दीपू चंद्र दास की हत्या के मामले में नया खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें