
Hathras : सासनी–नानऊ रोड पर नगला ताल के पास सीसी रोड का निर्माण लंबे समय से अधूरा छोड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क खोदकर सिर्फ डस्ट डाल दी है। न पानी का छिड़काव हो रहा है और न ही निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है। लगातार उड़ने वाली धूल से बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं तथा लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग ढाई महीने से सड़क अधर में पड़ी हुई है, और उन्होंने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।










