हाथरस : सिकंदराराऊ में सड़क हादसा, 55 वर्षीय मजदूर की मौत

हाथरस। सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 55 वर्षीय मजदूर गोविंद मंडल की मौत हो गई। घटना थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के टोली गांव के पास उस समय हुई, जब गोविंद मंडल पेट्रोल पंप पर ईंट बिछाने का काम समाप्त कर शौच के लिए गया था।

देर रात तक वह वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने तलाश की। खोजबीन के दौरान गोविंद सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला।

परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे तेज रफ्तार में टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : SIR के अंतिम दिन खुद ममता बनर्जी ने भरा एसआईआर फॉर्म, भाजपा बोली- ‘वो कह रही थीं नहीं भरेंगी… बंगाल को भ्रमित कर रहीं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें