Hathras : मुख्यमंत्री से मिले रालोद विधायक, गन्ना मूल्य वृद्धि पर जताया आभार

Hathras : प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (एसएपी) में ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि किए जाने के बाद आज राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल में सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया सहित रालोद के कई विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री से हुई इस भेंट के दौरान विधायकों ने किसानों के हित में गन्ना मूल्य वृद्धि के निर्णय के लिए सरकार का आभार जताया। साथ ही गन्ना भुगतान समय पर कराए जाने और मिलों की पेंडेंसी समाप्त करने की मांग रखी।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप चौधरी (गुड्डू भैया) ने सादाबाद क्षेत्र के आलू किसानों की समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रखीं।

उन्होंने कहा कि “प्रदेश में आलू किसानों को लागत का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए सरकार को आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करना चाहिए, ताकि किसानों को बाजार की अस्थिरता से राहत मिल सके।”
उन्होंने यह भी मांग की कि हाथरस जनपद में एक आलू प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाए, जिससे क्षेत्र के किसानों की फसल का सीधा मूल्यवर्धन हो सके और रोजगार के अवसर बढ़ें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रालोद प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट, कोल्ड चेन और वैल्यू ऐडिशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें किसानों के हित से जुड़े कई बिंदुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें