
भास्कर ब्यूरो
Hathras : जल शक्ति अभियान “कैच द रेन” के अंतर्गत जनपद हाथरस में जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री पी. एन. दीक्षित की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) श्री दीपक कुमार को विभागवार प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवगत कराया कि जल शक्ति अभियान के अंतर्गत 45 रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी कार्यों के जीपीएस फोटोग्राफ पीपीटी प्रारूप में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं।
वन विभाग द्वारा बताया गया कि निर्धारित 500 पौधों का वृक्षारोपण लक्ष्य 9 जुलाई तक पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार एम.जी. पॉलिटेक्निक, हाथरस द्वारा 400 पौधे रोपित किए गए हैं एवं छात्रों के बीच भूजल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाई जाए।










