Hathras : यमुना एक्सप्रेस-वे हादसे में मौत के मामले में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Hathras : यमुना एक्सप्रेसवे पर 14 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना सादाबाद में बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शनिमंदिर एक्सिस एटीएम, गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी इंद्रसेन पुत्र गोमती सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके बहनोई विनय कुमार सिंह पुत्र स्व. संतप्रसाद सिंह और भांजा शक्ति सिंह पुत्र विनय कुमार सिंह, निवासी सकरौर थाना परसपुर जिला गोंडा, मोटरसाइकिल से दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि रात्रि करीब 1:50 बजे, जब वे यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 141.8 पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक बस के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दुर्घटना में विनय कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शक्ति सिंह का उपचार जारी है।

इस संबंध में कोतवाल योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें