
हाथरस। कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के वीर नगर गाँव में शनिवार सुबह एक 18 वर्षीय गर्भवती विवाहिता बबीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका, जो लगभग तीन माह की गर्भवती थी, का विवाह लगभग पांच माह पूर्व वीर नगर निवासी अनिल कुमार के साथ हुआ था।
मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों, जिसमें पति समेत अन्य लोग शामिल हैं, ने दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया और अंततः हत्या का प्रयास किया। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बबीता की हत्या की कोशिश की गई है।
ससुराल वालों के अनुसार, उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को घर वापस लाया गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। पुलिस दहेज और हत्या के आरोपों की जांच-पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े : मथुरा : वृंदावन दर्शन के दौरान हादसा! बांके बिहारी मंदिर में हृदय रोग से पीड़ित श्रद्धालु की मौत










