Hathras : डिजिटल लिटरेसी विषयक दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण के तहत प्रधान, पंचायत सदस्य व आमजन को किया गया जागरूक

Sadabad, Hathras : हाथरस जिले की सादाबाद तहसील में दिनांक 21.01.2026 को ब्लॉक सादाबाद सभागार में पंचायती राज विभाग की मंडलीय प्रशिक्षकों की टीम द्वारा प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं आमजन को डिजिटल लिटरेसी विषयक दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षकों ने बताया कि डिजिटल लिटरेसी विषयक दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का महत्व व्यक्तियों, समुदायों और राष्ट्रों को सशक्त बनाने में है। यह प्रशिक्षण लोगों को डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करता है, रोजगार के अवसर बढ़ाने, साइबर फ्रॉड से बचाव, सरकारी सेवाओं तक पहुंच में सुधार और समाज में समावेशिता लाने में सहायक है, जिससे हर व्यक्ति तकनीकी प्रगति के साथ कदम मिला सके और डिजिटल खाई को पाटा जा सके। दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण इस प्रक्रिया को केंद्रित और प्रभावी बनाता है, जिससे प्रतिभागी गहराई से सीख पाते हैं और व्यावहारिक कौशल विकसित करते हैं।

ब्लॉक सादाबाद सभागार में पंचायती राज विभाग की मंडलीय प्रशिक्षकों की टीम के अलावा प्रशिक्षक विष्णु पचौरी, सुमन कुमारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामकिशन सिंह, ईशान चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें