Hathras : डाकघर कर्मचारी पर सुकन्या समृद्धि योजना के पैसे गबन का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Hathras : कोतवाली सासनी क्षेत्र के चंदैया गांव स्थित डाकघर में गुरुवार को एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया। ग्रामीणों ने पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी पर सुकन्या समृद्धि योजना के खातों में जमा राशि का गबन करने का आरोप लगाया।

ग्रामीणों के अनुसार, कर्मचारी कई महीनों से उनसे पैसे लेकर खातों में जमा कराने का भरोसा दिलाता था, लेकिन उसने राशि जमा नहीं की। उन्होंने बताया कि अपनी बेटियों के सुकन्या खातों में तीन हजार रुपये जमा कराने के लिए कर्मचारी को पैसे दिए गए थे, लेकिन न तो राशि खातों में पहुंची और न ही पासबुक में कोई प्रविष्टि की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी कर्मचारी कई खातों से लगभग तीन से चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद भी उच्चाधिकारियों की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन जैसे ही शिकायत औपचारिक रूप से दर्ज होगी, वैधानिक कार्रवाई अलीगढ़ मुख्यालय स्तर से की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि पुलिस को अब तक किसी ग्रामीण की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें