Hathras : पुलिस टीम ने रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, व्यापारी से 10 लाख रुपए की मांग

Hathras : हाथरस पुलिस की एसओजी टीम और थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त वही व्यक्ति है जो व्यापारी के ईंट भट्टे पर लंबे समय से कार्यरत मुनीम का पुत्र है।

मामला 5 जनवरी 2026 का है, जब वादी संजीव कुमार अग्रवाल के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अभियुक्त ने स्वयं को नगला इमलिया का प्रधान मोना ठाकुर बताते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

वादी ने 15 जनवरी 2026 को इस संबंध में थाना हाथरस गेट पर लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट सहित चार टीमों का गठन किया।

एसओजी और सर्विलांस टीमों की मदद से अभियुक्त की शीघ्र पहचान कर तकनीकी इनपुट, सर्विलांस और धरातलीय साक्ष्यों के आधार पर 19 जनवरी 2026 को रिम्स हास्पिटल के बंद गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से रंगदारी की मांग में प्रयुक्त 1 मोबाइल (ACE कंपनी) और 1 मोबाइल का डिब्बा (Lava कंपनी) बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने मोना ठाकुर के नाम से रंगदारी की योजना बनाई थी। उसने बताया कि व्यापारी से जब पहला संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला, फिर 14 जनवरी 2026 को पुनः कॉल किया, लेकिन व्यापारी ने कोई उत्तर नहीं दिया। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसके पिता ने उसे चेतावनी दी थी कि उनके भट्टे के मालिक बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और किसी भी तरह की रंगदारी का प्रयास गंभीर अपराध है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता:
दीपक कुमार, पुत्र महेन्द्र अग्निहोत्री, निवासी ग्राम हैता रघुनाथपुर, थाना हसायन, जनपद हाथरस।

बरामदगी का विवरण:
1 मोबाइल (ACE कंपनी), 1 मोबाइल का डिब्बा (Lava कंपनी)

पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 23/2026, धारा 308(5) बीएनएस, थाना हाथरस गेट, जनपद हाथरस।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक अपराध श्री अदित्य शंकर तिवारी, थाना हाथरस गेट और धीरज कुमार गौतम, प्रभारी एसओजी टीम।

मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस द्वारा घटना के प्रति पूरी गंभीरता बरती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें