Hathras : नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 किलो 68 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

Hathras : पुलिस ने नशीला पदार्थ गांजा बेचने वाले पर बड़ी कार्रवाई की। सासनी पुलिस ने गांजा बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 1 किलोग्राम 68 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाथरस जनपद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली सासनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
अरमान पुत्र निसार, निवासी नया बिजली घर, कस्बा व थाना सासनी, जनपद हाथरस।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम
प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार, थाना सासनी, जनपद हाथरस। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसे सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें