Hathras : बिना नंबर प्लेट वाले डंपर-ट्रक पुलिस ने किये जब्त

Hathras : पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर जनपद में बिना नंबर प्लेट वाले डंपर ट्रकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने कैलोरा चौराहा के पास चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट का डंपर ट्रक जब्त किया।

जांच में पता चला कि चालक के पास वाहन के आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने मौके पर ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया।

एसपी हाथरस ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट, फर्जी नंबर या संदिग्ध वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही, उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर वैध नंबर प्लेट लगाएँ और सभी आवश्यक दस्तावेज — जैसे पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा, फिटनेस और परमिट — हमेशा साथ रखें तथा पुलिस जांच में सहयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें