Hathras : दो दीवारों के बीच फँसी बच्ची को पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर बचाई जान

भास्कर ब्यूरो

Hathras : थाना सादाबाद क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में दो संकरी दीवारों के बीच फँसी एक बच्ची को थाना सादाबाद पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया, जिससे उसकी जान बच सकी।

प्राप्त सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की सहायता से सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्राथमिक चिकित्सकीय परीक्षण में उसकी हालत सामान्य पाई गई। उपचार के उपरांत बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता एवं मानवीय कार्य के लिए हाथरस पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की अपील भी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें