Hathras : पुलिस ने एक घंटे में खोया हुआ बैग बरामद कर महिला के सुपुर्द किया

Hathras : कोतवाली चंदपा क्षेत्र में पुलिस की तत्परता का उदाहरण सामने आया है।
चंदपा पुलिस ने एक खोया हुआ बैग मात्र एक घंटे के भीतर बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया।

इस बैग में एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 11,000 रुपये नकद, बच्चों की दवाइयां और अन्य जरूरी सामान रखा था। बैग के मालिक शाहरुख़ीन, निवासी चंद्रगड़ी गाँव, अपनी पत्नी लाजमा के साथ बाइक से सादाबाद से बच्चे की दवा दिलाकर लौट रहे थे।

लौटते समय रास्ते में उनका बैग कहीं गिर गया। जब उन्हें बैग के गायब होने का पता चला, तो उन्होंने तुरंत चंदपा कोतवाली को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने अपनी मिशन शक्ति टीम के साथ कार्रवाई शुरू कर दी। टीम ने तुरंत इलाके में तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने मात्र एक घंटे में ही नगला भुस तिराहे के पास एक ऑटो से वह बैग बरामद कर लिया।

पुलिस ने पूरी जांच के बाद बैग उसके असली मालिक को लौटा दिया। अपने खोए हुए पैसे और जरूरी सामान को वापस पाकर दंपत्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पुलिस टीम को दिल से धन्यवाद दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें