
Hathras : थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में 8 वर्षीय बच्ची के अपहरण की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस विभाग ने अल्प समय में जिस प्रकार तत्परता और टीमवर्क का परिचय दिया, वह हाथरस पुलिस की संवेदनशीलता और सक्रियता का स्पष्ट प्रमाण है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हाथरस, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 10 टीमों का गठन कर व्यापक तलाश अभियान प्रारंभ कराया।
पुलिस टीमों ने बच्ची की फोटो लेकर आसपास के गांवों, मोहल्लों, बस स्टैंड और बाजारों में लगातार खोजबीन की। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुपों, तकनीकी इनपुट और सर्विलांस की मदद से सुराग जुटाए गए।
चार टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालती रहीं, जबकि अन्य टीमें लगातार मैदानी तलाश में लगी रहीं।
टेक्निकल इनपुट के आधार पर अपहरणकर्ता की लोकेशन पहले कासगंज और फिर एटा सीमा पर मिली। पुलिस टीमों ने तुरंत एटा बॉर्डर पर घेराबंदी कर बच्ची को सकुशल बरामद किया और आरोपी पूरन, पुत्र सतीश, निवासी नगला खंजी, थाना सोरो, को गिरफ्तार किया।
बच्ची की बरामदगी की जानकारी मिलते ही परिजन भावुक हो उठे और पुलिस की तीव्र कार्रवाई की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। ग्रामवासियों ने भी पुलिस के प्रयासों को प्रशंसनीय बताते हुए भरोसा जताया कि ऐसी त्वरित कार्रवाई से समाज में सुरक्षा का संदेश जाता है।
कार्रवाई करने वाली टीमें
प्रभारी निरीक्षक श्री शिव कुमार शर्मा व टीम, थाना सिकंदराराऊ
प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस श्री धीरज गौतम व टीम, जनपद हाथरस
हाथरस पुलिस की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई ने सिद्ध किया कि गंभीर अपराधों में उनकी तत्परता और तकनीकी विशेषज्ञता कितना प्रभावी परिणाम देती है।










