Hathras : पुलिस ने चलाया सघन अभियान, धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर

Hathras : पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में जनपद भर में एक सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु चलाया गया। इस दौरान जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में स्थित धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की।

मानक सीमा से अधिक ध्वनि पाए जाने पर 07 लाउडस्पीकर आपसी सहमति से हटवाए गए जबकि अनुमति प्राप्त 11 लाउडस्पीकरों की ध्वनि निर्धारित स्तर तक कम कराई गई। अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 की जानकारी दी तथा शासन द्वारा तय ध्वनि सीमा का पालन करने का अनुरोध किया।

धर्मगुरुओं ने शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए स्वयं अवैध या अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को हटाने की पहल की। सभी धर्मगुरुओं ने आश्वासन दिया कि आगे से धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज केवल परिसर तक सीमित रखी जाएगी ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ध्वनि प्रदूषण मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। हाथरस पुलिस की यह पहल सामाजिक समरसता एवं जनहित की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ तथा सभी समुदायों ने आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना का परिचय दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें