
Hathras : कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव धनौली के पास मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सादाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान लगभग 65 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह, निवासी अनोड़ा तहसील राया, मथुरा के रूप में हुई है। बताया गया कि अर्जुन सिंह सोमवार शाम करीब 3 बजे अपने गांव अनोड़ा से अपनी बेटी से मिलने के लिए धनौली गांव आ रहे थे, लेकिन वह अपनी बेटी के घर नहीं पहुंच पाए।
पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, तो परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










