
Hathras : आपात परिस्थितियों और दंगा-बलवा जैसी स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन, हाथरस के परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण अभ्यास (एंटी रायट ड्रिल) का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं फायर सर्विस की टीमें शामिल रहीं।
एंटी रायट ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री रामानंद कुशवाहा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजकुमार बाजपेयी सहित सभी क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। अभ्यास से पूर्व फोर्स को दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी गई तथा उनके प्रयोग का डेमो दिखाया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को आंसू गैस गन, एंटी रायट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड जैसे उपकरणों के उपयोग का अभ्यास कराया गया। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की बौछार, लाठीचार्ज एवं भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों का पूर्वाभ्यास किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी छोटी घटना के बड़े रूप लेने से पहले फोर्स की तैयारी बेहद जरूरी है। इस प्रकार के अभ्यास से पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलती है।










