Hathras : इलेक्ट्रॉनिक चोरी गिरोह पर पुलिस की करारी चोट, ₹2.5 करोड़ का सामान बरामद

Hathras : थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए संस्थानों और मालवाहक कंटेनरों से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने एक आरोपी हृदेश पुत्र सूबेदार निवासी भूपालगढ़ी, थाना सिकन्द्राराऊ को गिरफ्तार किया।
बरामद सामान में शामिल

166 लैपटॉप (HP कम्पनी)

01 लेजर प्रिंटर

03 कार्टन Cisco कनेक्टर

01 कार्टन कंप्यूटर चिप

04 एडॉप्टर

11 बड़े और 107 छोटे फिलिप्स कम्पनी के रेडियो

बरामदगी की कुल कीमत लगभग ₹2.5 करोड़ आँकी गई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी का यह माल उसके साथी मोहित पुत्र पप्पू उर्फ संतोष और अन्य 4-5 लोगों ने लाकर यहाँ छिपाया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीमों की मदद ले रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें