
Hathras : सिकंदराराऊ क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय झांद्र प्रजापति के रूप में हुई है, जो एक निजी वाहन चालक था।
जानकारी के अनुसार, सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृतपुर असदपुर निवासी झांद्र प्रजापति पुत्र कमल सिंह का शव देर रात सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कार्रवाई शुरू की। कुछ समय बाद मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की पुष्टि की।
परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी है। बताया गया है कि मृतक अविवाहित था और बीती शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।












