Hathras : पुलिस ने जमीनी विवाद में दो महिलाओं सहित चार लोगों का किया चालान

Hathras : नगला भुस में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।
चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला भुस में जमीन को लेकर झगड़ा कर रहे दो महिलाएं और दो पुरुषों का पुलिस ने चालान किया।

नगला भुस निवासी भगवती, रानी देवी, मंजू देवी तथा दूसरी ओर से दुर्ग सिंह उर्फ ध्रुव के बीच कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस के समझाने के बावजूद दोनों पक्षों के लोग नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
एसएसआई केशव दयाल ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया था, लेकिन न मानने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान

जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें