
Hathras : थाना सादाबाद क्षेत्र में फार्म हाउस से सोलर बैट्री चोरी के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बैट्री बरामद कर ली है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हाथरस, श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी श्री श्याम चाहर पुत्र फतैह सिंह निवासी भाडई मलपुरा, जनपद आगरा ने थाना सादाबाद में सूचना दी थी कि 26 अगस्त 2025 की रात्रि को उनके फार्म हाउस से सोलर बैट्री चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा पूर्व में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। इसी क्रम में दिनांक 07 जनवरी 2026 को थाना सासनी पुलिस ने मथुरा अड्डा स्थित देवी मंदिर के पास से उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र जनक सिंह, निवासी ग्राम गुरसौटी, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई एक बैट्री बरामद हुई है।










