
हाथरस। जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना सहपऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए, पांच अभियुक्तों को हार-जीत की बाज़ी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है।
जिनके नाम मोहन पुत्र केवल सिंह निवासी मोहल्ला होली गेट, कस्बा थाना सहपऊ; सत्य प्रकाश पुत्र प्रेम सिंह निवासी मोहल्ला होली गेट, कस्बा व थाना सहपऊ; दिनेश पुत्र हरीओम निवासी मोहल्ला होली गेट, कस्बा व थाना सहपऊ; सुमन पुत्र प्रताप सिंह निवासी मोहल्ला होली गेट, कस्बा व थाना सहपऊ; और संतोष पुत्र सुभाष चंद्र निवासी मोहल्ला शुक्लयाना, कस्बा व थाना सहपऊ, जनपद हाथरस हैं।
उनके कब्जे से 5,240 रुपये नगद और 52 पत्ते ताश बरामद हुए हैं। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मंयक चौधरी, थाना सहपऊ, मय टीम, जनपद हाथरस शामिल हैं।
यह भी पढ़े : ‘हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने होंगे…’ नवनीत राणा बोली- ‘ज्यादा बच्चों से भारत को पाकिस्तान बना देंगे’












