
Hathras : जनपद हाथरस में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीवनाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर की निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान नगला अलगर्जी रोड, मंडी के पीछे स्थित श्मशान घाट के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी में लिप्त था। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना हाथरस गेट पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। इसके विरुद्ध थाना हाथरस गेट पर चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।










