
Hthras : जनपद के एक बस्ती से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम बस्ती में बिजली कटौती की जा रही है। लोगों का कहना है कि हम मुस्लिम हैं, इसलिए बिजली काटी जा रही है।
शहर के मुस्लिम इलाकों में लगातार हो रही विद्युत कटौती से परेशान स्थानीय मुस्लिम लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ ‘मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।
आरोप है कि शहर की मुस्लिम बस्ती लाला का नगला में विद्युत विभाग द्वारा लगातार विद्युत कटौती की जा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात-रात भर लाइट नहीं आती है। सर्दी का समय है और गली-गली चोर घूम रहे हैं। पिछले 3 दिनों से इलाके की विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार विद्युत कटौती होने के बावजूद बिजली दफ्तर पर अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से हमारी बिजली लगातार काटी जा रही है। जब इसकी शिकायत लेकर बिजली दफ्तर जाते हैं, तो कहा जाता है कि आ जाएगी, लेकिन हमारी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है।
“हमारे घरों में अंधेरा छा गया है। पानी के लिए भी परेशान हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली दफ्तर के चक्कर लगाते-लगाते हमारे पैर टूट रहे हैं, लेकिन कोई ठीक करने नहीं आ रहा है। ट्रांसफार्मर की कमी बताते हैं, लेकिन उसे ठीक नहीं किया जा रहा है, बल्कि हमें परेशान किया जा रहा है। क्या हम बिल नहीं भर रहे हैं? क्या हमारे घरों में मीटर नहीं है? क्या हम चोरी कर रहे हैं? क्या हम चोर हैं, कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है?”
स्थानीय लोगों ने चिंता जताई कि रात के 2 बजे अब तक बिजली नहीं आई है। “रात के अंधेरे में कोई हमारे बच्चों को उठा ले जाए, घरों में चोरी या डकैती हो जाए, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? हम मुस्लिम हैं, इसलिए मुस्लिम बस्ती में बिजली मत दो। मुस्लिम बिल नहीं देते क्या या वोट नहीं देते? क्या हम यहां के नागरिक नहीं हैं? हमें क्यों परेशान किया जा रहा है?”










