
Hathras : सिकंदराराऊ तहसील के हसायन क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। बाढ़ के कारण खेतों में पानी भरा होने के चलते, वहां से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के खंभे पर बैठा राष्ट्रीय पक्षी मोर अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही मोर खंभे से चिपक गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही देर शाम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाई टेंशन लाइन के खंभे से मोर के शव को नीचे उतारा और उसे अपने कब्जे में ले लिया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मोर की मौत विद्युत करंट लगने से हुई है। शव को आवश्यक कार्रवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दुख और नाराजगी दोनों देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के समय खेतों में पानी भर जाने से वन्य जीवों और पक्षियों के लिए इस तरह की बिजली लाइनें जानलेवा साबित हो रही हैं।
वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग से भी समन्वय करने की बात कही गई है।










