
Hathras : शहर में प्रशासन की लगातार सख्ती और बार-बार की गई चेतावनियों के बावजूद बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शाओं का संचालन अनवरत जारी है। ऐसे वाहन न केवल यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करते हैं, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। मंगलवार शाम आगरा रोड स्थित नवीपुर तिराहे पर ऐसा ही एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक ओवरलोड और बिना नंबर वाला ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में वाहन चला रहे बुजुर्ग उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा बुरी तरह ओवरलोड था, जिस कारण मोड़ पर संतुलन बिगड़ते ही वाहन एक झटके में पलट गया। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को किसी तरह निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया।
इसी दौरान मीडिया कर्मी घटना की कवरेज करने पहुंचे तो स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई। मौके पर मौजूद बुजुर्ग के कुछ परिजन मीडिया वालों से उलझ गए और वीडियो व फोटो न बनाने की बात कहने लगे। परिजनों के इस रवैये ने कई सवाल खड़े कर दिए
आखिर वे क्या छुपाना चाह रहे थे?
क्या बिना नंबर वाला यह रिक्शा उनका ही था?
या फिर उम्रदराज बुजुर्ग से रिक्शा चलवाना ही परिवार नहीं दिखाना चाहता?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह बिना पंजीकरण वाले और ओवरलोड ई-रिक्शा शहर के कई हिस्सों में खुलेआम फर्राटा भरते दिखाई देते हैं, खासकर थाना चौकिया के आसपास, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि ऐसे वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में और भी गंभीर हादसे सामने आ सकते हैं।










