Hathras : सादाबाद में ओवरब्रिज से गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Hathras : सादाबाद में ओवरब्रिज से एक बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवक लगभग 60 फीट नीचे जा गिरे। बाइक की रफ़्तार काफी तेज़ थी और बचाने के प्रयास में बाइक फुटपाथ से टकरा गई।

हादसे के शिकार युवक इस्लाम नगर निवासी शाहवाज और आसिफ थे, जो अपनी बाइक से जलेसर की ओर जा रहे थे।

हादसे के बाद पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ में तैनात आयुष विभाग के डॉ. अवधेश कुमार अपने आवास से बाहर आए और दोनों युवकों को CPR देकर उनकी सांसें वापस लाईं। डॉ. अवधेश कुमार ने अपनी निजी गाड़ी से दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया।

हालांकि, आगरा ले जाते समय शाहवाज (पुत्र सलीम) की मौत हो गई। आसिफ (पुत्र रईस) की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े : Gorakhpur : सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं

Lucknow : मुख्यमंत्री ने भैया दूज तथा चित्रगुप्त जयंती पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें