
Hathras : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को मरीजों को बेहतर, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।
बैठक में ओपीडी, आईपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजी, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, आयुष्मान भारत योजना, नियमित टीकाकरण, जन्म–मृत्यु पंजीकरण, 108 व 102 एंबुलेंस सेवा सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने, हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर निरंतर फॉलो-अप करने और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एमओआईसी को पोर्टल पर डेटा समय से फीड कराने, ई-कवच ऐप पर लाभार्थियों का सत्यापन करने तथा गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में ही प्रसव हेतु जागरूक करने को कहा।
उन्होंने निर्देश दिए कि लेबर रूम में स्वच्छता, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता और चेकलिस्ट का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को निर्धारित समय में मरीज तक पहुंचाने और किसी भी मरीज को इलाज से वंचित न रखने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित गंभीर बीमार बच्चों को शत-प्रतिशत उपचार उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा, जबकि लापरवाही पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक विकास खंड में ग्राम चौपाल और आरोग्य मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।











