Hathras : नवागत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए प्रभावी कार्यप्रणाली के निर्देश

Hathras : नवागत जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने अपना-अपना परिचय देते हुए अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

साथ ही आगामी तीन माह में प्राथमिकता में सम्मिलित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के संबंध में भी अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दर्शन एवं आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लाभार्थियों तक हर हाल में पहुँचाया जाए।
उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी प्रकरण में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा जाए, तो उसका उत्तर समय से प्रेषित किया जाए। इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा तथ्य छिपाने की स्थिति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि कोई भी कार्य अकेले संभव नहीं होता। टीम वर्क से किए गए कार्य समय पर और बेहतर परिणाम देते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें