Hathras : पड़ोसियों की दबंगई, मां व तीन बेटियों को सड़क पर गिराकर पीटा

Hathras : उत्तर प्रदेश में हाथरस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पड़ोसियों ने एक मां और उसकी तीन बेटियों को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा। अचानक हुई इस मारपीट की घटना से मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। घटना के दौरान जमकर लात-घूंसे चले और ईंटें भी फेंकी गईं, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के खोड़ा हजारी मोहल्ले की है। आरोप है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने एकजुट होकर मां और उसकी तीन बेटियों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सभी को सड़क पर गिरा दिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट में मां और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मारपीट की पूरी घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बहराइमें BLO ने कर दिया खेल! नाबालिग हो गए बालिग, बिन शादी के मिल गई पत्नी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें